अपने सुहाग की रक्षा की कामना के उद्देश्य सोमवार को सुहागवती महिलाओं ने वट सावित्री की पूजा कर अमर सुहाग के वरदान मांगे ।
नवादा नगर के थाना परिसर, शोभशिव मंदिर , सूर्यमंदिर सूरज धाम सहित एक सौ से अधिक स्थानों पर महिलाओं ने भारी संख्या में जुट कर सुहाग की रक्षा के लिए वट सावित्री की पूजा की ।इस अवसर पर वेद मर्मज्ञ ब्राह्मणों ने महिलाओं को कथा भी सुनाया कर्मकांडी ब्राह्मणों ने कथा सुनाते हुए कहा कि जब सत्यवान की मौत हो गई थी ।
इससे ग्रामीण इलाकों में बरसाती पूजा भी कहा जाता है ।मानसून आने के ठीक पूर्व वट वृक्ष की महिलाएं पूजा करती है।भारी संख्या में महिलाओं ने जुट कर वट सावित्री की पूजा कर अमर सुहाग के वरदान मांगे। ब्राह्मणों का कहना है कि जो भी महिलाएं पतिव्रता धर्म का पालन करेगी वे कभी भी जीवन में विधवा नहीं हो सकती। अहले सुबह से महिलाओं ने स्नान कर नए परिधानों से सजकर पूजा अर्चना शुरू की।