LIVE Sarkari Result Sarkari Naukri 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो वर्तमान में देश के विभिन्न केंद्रीय और राज्य विभागों में सरकारी भर्तियां जारी हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में भी बंपर भर्तियां जारी हैं। वहीं, एनटीए की ओर से CUET PG के परिणाम भी आज जारी कर दिए जाएंगे। सरकारी नौकरियों , सरकारी रिजल्ट और CUET PG परिणाम के बारे में आपको जानकारी देने के लिए हम लेकर आए हैं यह लाइव ब्लॉग।
जो भी उम्मीदवार विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित CUET PG परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परिणाम जारी होने के बाद, इसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से सीयूईटी-पीजी परिणाम (CUET PG Result 2022) की तारीख की घोषणा कर दी गई है। यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने खुद ही परिणाम को जारी करने की तारीख और समय की जानकारी दी है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले Gen/OBC/EWS उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, SC/ST/PwBD/Women उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में होंगे। आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 13 अक्तूबर, 2022 को निर्धारित की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन कर लें।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, वेटरनरी ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड-3 और प्रोसिक्यूटर के रिक्त पदों पर भर्ती जारी की है। उम्मीदवार अपना आवेदन संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट UPSConline.nic.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।
UPSSSC फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के तहत कुल 701 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापन परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएमटी और पीईटी), दस्तावेज सत्यापन, और चिकित्सा परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी की गई फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 अक्तूबर, 2022 से शुरू की जाएगी। वहीं, आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 06 नवंबर, 2022 को निर्धारित की गई है।
LIVE Sarkari Result Sarkari Naukri 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग/UPSSSC ने फॉरेस्ट गार्ड/वन दरोगा के बंपर पदों पर भर्ती जारी की है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। वन दरोगा के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इस नोटिफिकेशन को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।