माफिया अतीक अहमद से लूकरगंज में खाली करायी गयी जमीन पर बन रहे फ्लैट पाने का गरीबों का सपना जल्द साकार होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 76 फ्लैटों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। पीडीए की ओर से बनवाए जा रहे इन फ्लैट में एक टॉवर का काम लगभग पूरा हो गया है, जबकि दूसरे टॉवर का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। ऐसे में अधिकारियों को उम्मीद है कि दिसंबर से फ्लैटों की आवंटन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
माफिया अतीक अहमद ने कई सरकारी और निजी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया था। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही अतीक द्वारा कब्जाई गई जमीनों को खाली कराने का क्रम जारी है। पिछले साल पीडीए ने लूकरगंज में अतीक के कब्जे से जमीन खाली करायी थी। इसके बाद दिसंबर 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जमीन पर गरीबों के लिए आशियाने बनवाने की घोषणा करते हुए भूमि पूजन किया था। उसके बाद से निर्माण कार्य जारी है।
बीच में कुछ दिनों के लिए निर्माण कार्य रोका गया था, लेकिन उसके बाद तेजी से काम पूरा किया जा रहा है। पीडीए के अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदकों की सूची और उनके दस्तावेज पात्रता जांच के लिए सूडा को भेज दिए गए हैं। उम्मीद है कि एक माह के अंदर सूडा पात्र लोगों की सूची पीडीए को सौंप देगा।
फ्लैटों के एक टॉवर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और दूसरे टॉवर का कार्य तेजी से चल रहा है। उसके दिसंबर तक पूरा होने का समय निर्धारित किया गया है। सूडा से पात्रों की सूची मिलने के बाद पीडीए आवंटन के लिए होने वाली लॉटरी की तिथि घोषित करेगा। लॉटरी के बाद चयनित लोगों को दिसंबर में फ्लैट का आवंटन शुरू होगा।
एक टॉवर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दूसरे टॉवर का कार्य जारी है। दिसंबर में आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाने की तैयारी है। सूडा से पात्रों की सूची मिलने के बाद लॉटरी की तिथि घोषित होगी। -अजीत कुमार सिंह, सचिव, पीडीए
लूकरगंज में हो रहे निर्माण कार्य पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी नजर है। शनिवार को कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ से लूकरगंज में बन रहे फ्लैटों के निर्माण की बाबत जानकारी मांगी थी। सिद्धार्थ नाथ के मुताबिक जल्द ही मुख्यमंत्री को निर्माण की प्रगति की रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।