Search
Close this search box.

बॉलीवुड ही नहीं बांग्लादेशी फिल्मों में भी हिट हैं चंकी, ऐसे विदेश में लाखों दिलों पर किया राज

Share:

चंकी पांडे

चंकी पांडे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। हर साल 26 सिंतबर को वह अपना जन्मदिन मनाते हैं। इस बार चंकी 60 साल के हो गए हैं। 80 के दशक में फिल्मों में एक्टिंग की शरुआत करने वाले चंकी अब तक गंभीर से लेकर कॉमेडी किरदार तक निभा चुके हैं। आज हम आपको उनके बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
चंकी पांडे

चंकी पांडे का असली नाम सुयश शरद पांडे है, लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्हें चंकी के नाम से ही लोग पहचानते हैं। साल 1987 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म का नाम ‘आग ही आग’ था। फिल्म के प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी थे। फिल्म में लोगों का चंकी का काम बहुत पंसद आया था, जिसकी वजह से उन्हें सनी देओल नीलम के साथ ‘पाप की दुनिया’ मिल गई। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
चंकी पांडे

इसके बाद वह ‘खतरों के खिलाड़ी’, जहरीले’, ‘आंखें’ और तेजाब जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए। तेजाब में उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। हालांकि 90 के दशक के दौरान उनके करियर का ग्राफ धीरे-धीरे नीच जाने लगा। इस मुश्किल भरे दौर से पार पाने के लिए उन्होंने बांग्लादेशी फिल्मों में काम करना शुरू किया, जहां उनकी किसमत चमक उठी। बॉलीवुड में न सही लेकिन वह बांग्लादेश के सुपरस्टार बन गए। बांग्लादेशी सिनेमा में बतौर लीड एक्टर उन्होंने ‘स्वामी केनो असामी’, ‘बेश कोरेची प्रेम कोरेची’, ‘मेयेरा ए मानुष’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी।
चंकी पांडे

दूसरे देश में नाम कमाने के बाद चंकी साल 2003 में फिर से बॉलीवुड में लौट आए। अजय देवगन स्टारर कयामत में वह निगेटिव रोल में दिखे। इसके बाद वह हाउसफुल फैंचाइजी में कॉमिक रोल में नजर आए। उनका आखिरी पास्ता का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था। फिल्मों के अलावा वह बिजनेस में भी अपने पैर जमा चुके हैं। चंकी अपनी पत्नी के साथ मिलकर मुंबई में एक हेल्थ फूड रेस्त्रां ‘द एल्बो रूम’ चलाते हैं। इसके अलावा बॉलीवुड इलेक्ट्रिक नाम की उनकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news