भाई जी डोला सवारी समिति मुट्ठीगंज प्रयागराज के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस 26 सितम्बर से मां दुर्गा से शुरू होगा। इसके अंतर्गत प्रतिदिन नए प्रसंगों पर आधारित होगा उनका शृंगार दर्शन।
उक्त जानकारी कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने देते हुए बताया कि पिछले 32 वर्ष से लगातार समिति के अध्यक्ष एवं संचालक हरीश चंद्र गुप्ता द्वारा मुट्ठीगंज में मां दुर्गाजी का नवरात्रि के सभी दिवसों पर अलग-अलग प्रसंगों पर आधारित शृंगार आयोजित किया जाता है, जो इस वर्ष भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिवस 26 सितम्बर को माता रानी का आह्वान शृंगार, द्वितीय दिवस पर तपस्या स्वरूप शृंगार, तृतीय दिवस पर श्री छबीली सरकार शृंगार, चतुर्थ दिवस पर श्री शृंगार गौरी शिवप्रिया शृंगार, पंचमी दिवस पर श्री दसमुखी काली शृंगार, छठ दिवस पर श्री महालक्ष्मी शृंगार कोल्हापुर, सप्तमी दिवस पर श्री अति रौद्री भैरवी शृंगार, अष्टमी दिवस पर रत्न जड़ित श्री राजराजेश्वरी शृंगार, नवमी दिवस पर श्री डोला शृंगार एवं दसवीं दिवस पर मां का विदाई समारोह एवं विसर्जन यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा विशेष रूप से 52 शक्ति पीठ का अलौकिक शृंगार एवं 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मां अन्नपूर्णा प्रसाद मेला का भव्य आयोजन होगा। प्रतिदिन का शृंगार दर्शन शाम को 7 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक होगा।