जिले में अनाज मंडियों में ई-नेम प्रणाली को लेकर आढ़तियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। हड़ताल के चलते शनिवार को उकलाना में आढ़तियों ने काले झंडे लगाकर बाइक रैली निकालकर विरोध जताया। आढ़तियों का कहना है कि सरकार द्वारा जब तक हमारी मांगों को पूरा नही किया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
बाइक विरोध रैली से पहले उकलाना की अनाज मंडी में व्यापारी वर्ग व आढ़ती एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद आढ़तियों ने हाथों में काले झंडे लेकर बाइकों पर शहर की मुख्य सडक़ों पर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर काफी संख्या में भारतीय व्यापारी वर्ग मौजूद रहे। उकलाना अनाज मंडी प्रधान राजेश बिठमड़ा ने कहा कि आढ़ती पूरी तरह से मंडियों में हड़ताल पर है मगर सरकार अपना तानाशाही रवैया अपनाते हुए अनाज की खरीद ई ट्रेडिंग पर अड़ी हुई है जो उचित नहीं है। देश व प्रदेश का किसान व आढ़ती नहीं चाहता कि अनाज की खरीद ई-ट्रेडिंग के माध्यम से हो जबकि सदियों से अनाज की खरीद मंडियों में खुली बोली से हो रही है।
हड़तालियों ने कहा कि अनाज की खरीद खुली बोली से होने से किसानों को अपनी फसल के पूरे भाव मिलते हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से अनाज की खरीद मंडियों में आढ़तियों के माध्यम से खुली बोली से करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धान पर मार्केट फीस जो पहले एक प्रतिशत थी सरकार ने उसे बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दी है जो उचित नहीं है।