निदेशक आयुष डा. मोहन सिंह के दिशा निर्देश अनुसार और ज़िला आयुष अधिकारी कठुआ डा. अजय कुमार टिक्कू के नेतृत्व में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी नगरोटा परेता में कार्यरत डा. साक्षी शर्मा ने ऋषि काश्यप स्वास्थय सेवा संस्थान के सहयोग से स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें 180 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई व आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई ।
इस अवसर पर डा. साक्षी शर्मा ने उपस्थिति को आयुर्वेद व योग अपनाने व रोग प्रतिरोधक दवाईयों की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। डा. साक्षी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार व जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थता का संदेश जन जन तक पहुँचाने का बेहतरीन कार्य किया है। जबकि लोगों की रुचि भी आयुर्वेद व योग की तरफ़ बढ़ी है। डा. साक्षी ने कहा कि आयुर्वेद व योग के माध्यम से भारत पुनः विश्व गुरू की ओर अग्रसर है ।