बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखंड के सदस्य विनोद कपरूवाण ने जोशीमठ में राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राज किशोर ने आयोग के सदस्य कपरूवाण को विद्यालय की सभी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया, विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य को मानदेय सहित गणवेश पाठ्य सामग्री के लिए बजट आवंटित किए जाने को ज्ञापन सौंपा। अध्यापकों ने विगत सात माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत करते हुए कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में बिना वेतन के सभी कर्मचारी बेहद परेशान हैं।
विद्यालय का निरीक्षण व समस्याओं को सुनने के उपरांत बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपरूवाण ने आश्वस्त करते हुए कहा कि विद्यालय की सभी समस्याओं को त्वरित समाधान को निदेशक स्तर पर कार्यवाही की जाएगी।