Search
Close this search box.

नवरात्रि को लेकर तैयारी तेज, मंदिरों की सुरक्षा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Share:

कानपुरः नवरात्रि को लेकर तैयारी तेज, मंदिरों की सुरक्षा को लेकर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

इस बार शारदीय नवरात्रि 26 सितम्बर से शुरू हो रहा है। इसको लेकर शहर के तमाम देवी मंदिरों में तैयारियां तेज हो गई हैं। कोविड कॉल के बाद इस बार मंदिरों श्रद्धालुओं की संख्या भी अधिक होगी। इसके मद्देनजर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी कमर कस ली है।

नवरात्रि 26 सितम्बर से शुरू होकर 05 अक्टूबर को समाप्त होगा। नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चन्द्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठवें दिन कात्यायानी और सातवें दिन कालरात्रि और आठवें दिन महागौरी और नवमी को सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। अन्तिम दिन विजयदशमी का पर्व मनाया जायेगा।

नवरात्रि को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी तेज कर दिया है। पुलिस कमिश्रर ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नगर में स्थित प्रमुख देवी मंदिरों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद लगाने के निर्देश दिए हैं। सबसे महत्वपूर्ण केन्द्र बारादेवी, तपेश्वरी मंदिर, बुद्धा देवी, जंगली देवी और बंगाली माेहाल की काली देवी मंदिर में लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई। दुकानें भी सजने लगी है। धूनी ध्यान केन्द्र के आचार्य अमरेश मिश्र ने बताया कि 26 सितम्बर को पूरे दिन देवी मां की प्राण-प्रतिष्ठा और कलश स्थापित करके पूजन करें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news