राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस हरिशचन्द गुप्ता आदर्श् बालिका इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
शनिवार को विद्यालय सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम रानी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।स्वयंसेविकाओं ने सरस्वती वंदना ,लक्ष्य गीत के साथ शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं ने नशा मुक्ति पर निबंध प्रतियोगिता में उत्साह के साथ सहभागिता करते हुए अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि एनएसएस स्थापना वर्ष को मनाने का उद्देश्य तभी साकार होगा जब युवा वर्ग के हृदय में तन मन और समर्पण की भावना अपने अंदर विकसित होगी। उन्होंने निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया।इससे पूर्व विद्यालय पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का प्रधानाध्यापिका द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत और अभिनंदन किया गया।
विद्यालय की अध्यापिका पूनम राणा के संचालन में चले कार्यक्रम के दौरान एन एस एस.प्रभारी ममता गुप्ता, सह प्रभारी ज्योति सडाना, सीमा कोठियाल आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।