पांच लाख के इनामी नक्सली केरलापाल एरिया कमांड इन चीफ माड़वी मोहन को पुलिस एवं सीआरपीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के द्वारा पोलमपल्ली क्षेत्र के ग्राम उपमपल्ली व गोंदपल्ली के मध्य जंगल से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार नक्सली के ऊपर 30 से अधिक घटनाओं में विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
गिरफ्तार माओवादी ने पुलिस के सामने खुलासा करते हुए कहा कि लगातार बड़े नक्सलियों के समर्पण, गिरफ्तारी व मुठभेड़ में मारे जाने से नक्सल संगठन कमजोर हो गया और नक्सल संगठन का दायरा सिमट गया हैं। उक्त नक्सली की गिरफ्तारी में सीआरपीएफ 74 वाहिनी, डीआरजी, जिला बल की संयुक्त कार्यवाही शामिल थी।
उसके कब्जे से एक भरमार बंदुक, एक काले रंग का पिट्टू बैग, 5 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 3 नग जिलेटिन रॉड, लगभग 10 मीटर कार्डेक्स वायर, एक मल्टीमीटर,एक दिशा सूचक यंत्र, एक रेडियो, 04 बैटरी, एक पैकेट टाइगर बम, दो तिरपाल झिल्ली, एक चाकू, दवाईयां, नक्सली दस्तावेज समेत अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है।
सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ डीआई अरविंद रॉय, एसपी सुनील शर्मा, सीआरपीएफ 74 वाहिनी कमाण्डेन्ट डीएन यादव, नक्सल ऑप्स एएसपी किरन चव्हाण ने बताया कि जिले के पोलमल्ली थाना क्षेत्र में 10-12 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 23 सितम्बर की रात्रि थाना पोलमपल्ली से 74 वाहिनी सीआरपीएफ के टूआईसी संदीप बीजारनिया एवं थाना प्रभारी पोलमपल्ली उप निरीक्षक निसार नियाजी हमराह जिलाबल, डीआरजी एवं 74 वाहिनी सीआरपीएफ का संयुक्त बल नक्सली की उपस्थिति की सूचना पर ग्राम तोंगगुड़ा, उपमपल्ली, गोंदपल्ली की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान पुलिस पार्टी गोंदपल्ली के जंगल-पहाड़ी को सर्च करते हुए उपमपल्ली की ओर आगे बढ़ रहे थे कि लगभग 11 बजे गोंदपल्ली व उपमपल्ली के मध्य जंगल में 10-12 वर्दीधारी सशस्त्र एवं सादे वेशभूषा में नक्सली दिखाई दिए। जो पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देखकर पहाड़ी व घने जंगल का आड़ लेकर भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा भी नक्सलियों को दौड़ाकर पीछा किया गया तथा भागते हुए 1 नक्सली को घेराबंदी कर पकड़ा गया।जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी मोहन पिता माड़वी दुला उम्र 27 वर्ष निवासी डब्बापारा पूवर्ती, थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा तथा नक्सली संगठन के केरलापाल एरिया कमेटी में एरिया कमांड-इन-चीफ (एसीएम) के पद पर कार्यरत होना बताया।
नक्सली माड़वी मोहन वर्ष 2009 से प्रतिबंधित नक्सली
संगठन से जुड़कर लगातार 13 वर्षो से सक्रिय रूप से वर्तमान में दरभा डिवीजन अंतर्गत केरलापाल एरिया कमेटी में कमाण्ड इन चीफ के पद पर कार्यरत है। नवराली मोहन पर जिले के थाना केरलापाल, गादीरास, फुलबगड़ी में हत्या, लूट, डकैती, आगजनी, हत्या का प्रयास, जैसे 29 अपराध नामजद दर्ज हैं ।कुछ मामलों में न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी है।