शेयर मार्केट में पैसा लगाने व दोगुना करने के नाम पर लोगों का लगभग 500 सौ करोड़ लेकर फरार होने के आरोपी के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी बेलाल का भाई शुक्रवार की सुबह नसीरपुर चौराहे से पकड़ा गया। पुलिस ने उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बिलरियागंज थाने में 16 सितंबर को छिछोरी गांव निवासी मो. शरीफ ने तहरीर दी कि छीहीं गांव निवासी बेलाल व उसके सहयोगी उसका 70 लाख रुपये लेकर फरार हो गए हैं। तहरीर में उसने बताया कि लगभग पांच सौ करोड़ रुपये इन लोगों ने बिलरियागंज कस्बा ही नहीं देश में विभिन्न स्थानों पर खोले गए आफिस के माध्यम से एकत्र किया। फिर कंपनी बंद कर फरार हो गए।
शरीफ ने बताया कि बेलाल ने शेयर मार्केट में पैसा लगा कर रुपया दोगुना करने के नाम पर उससे 70 लाख रुपये जमा कराया था। यह रुपये उसने खुद के अलावा रिश्तेदारों से लेकर बेलाल की कंपनी में जमा किए थे। पीड़ित ने तहरीर में बेलाल के अलावा उसकी पत्नी, भाई, परिवार के अन्य सदस्यों को भी नामजद किया था।
तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत किया। शुक्रवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी बेलाल का भाई मो. आबिद अपनी गाड़ी से बिलरियागंज बाईपास होते हुए आजमगढ़ की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने नसीरपुर चौराहे पर घेराबंदी कर दिया और जैसे ही मो. आबिद मौके पर पहुंचा उसे घेर कर पकड़ लिया। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत किया। शुक्रवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी बेलाल का भाई मो. आबिद अपनी गाड़ी से बिलरियागंज बाईपास होते हुए आजमगढ़ की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने नसीरपुर चौराहे पर घेराबंदी कर दिया और जैसे ही मो. आबिद मौके पर पहुंचा उसे घेर कर पकड़ लिया। उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।