महानगर के चकेरी, सनिगवां, अमृत इंक्लेव व न्यू कानपुर सिटी में आवासीय और व्यावसायिक योजनाएं विकसित की जाएंगी। इसी तरह राज्य राजधानी क्षेत्र के तहत वेयर हाउस, लॉजिस्टिक हब भी बनेंगे। ये जानकारी शुक्रवार को केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने लखनऊ में शुरू हुई नेशनल कॉनक्लेव ऑन अरबन प्लानिंग में दी। उन्होंने महानगर से जुड़ा विकास का एजेंडा प्रस्तुत करते समय बताया कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन अर्थ व्यवस्था का राज्य बनाने, आर्थिक और व्यापारिक रूप से विकसित करने में केडीए की भूमिका अहम रहेगी।
विकस के अलग-अलग जोन
महानगर में विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित कर जोनवार वर्गीकृत किया गया है। जिसमें बिठूर को पर्यटन, न्यू कानपुर सिटी में शिक्षा एवं चिकित्सा के दृष्टि से नॉलेज सिटी स्थापित किया जाना, चकेरी क्षेत्र में न्यू बिजनेस सिटी की स्थापना और गुड़गांव, हैदराबाद की तर्ज पर इंडस्ट्रियल हब स्थापित करना प्रस्तावित है। इसी तरह शहर के लोगों की जरूरत के अनुसार आवासीय, व्यवसायिक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
इस तरह होंगी योजनाएं…
अमृत इन्क्लेव
एनएच-19 पर विकास प्राधिकरण 2.4 हेक्टेयर में आवासीय कांपलेक्स ला रहा है।
न्यू कानपुर सिटी
मैनावती रोड और कल्याणपुर-सिंहपुर रोड के मध्य 65 हेक्टेयर क्षेत्रफल में न्यू कानपुर सिटी योजना विकसित करेगा। इसमें आवासीय, कॉमर्शियल, होटल, अस्पताल आदि बनेंगे।
न्यू बिजनेस सिटी
चकेरी में 300 हेक्टेयर में न्यू बिजनेस सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यवसायों को प्रोमोट किया जायेगा।
अन्य विकास योजनाएं…
गंगा बैराज थीम लाइटिंग, लैंड पूलिंग से विकसित की सिग्नेचर ग्रींस, होटल एवं कॉमर्शियल प्लाजा, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग थीम पार्क, बोट क्लब, बॉटनिकल गार्डेन।