Search
Close this search box.

वेंकैया नायडू की PM मोदी को सलाह, दिवाली-छठ पर मिल सकता है कंफर्म टिकट, बड़ी खबरें

Share:

.

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पीएम मोदी को सलाह दी है। कहा है कि उन्हें नेताओं से मिलकर गलतफहमी दूर करनी चाहिए। उधर, भारतीय रेलवे ने त्योहारों पर होने वाले रश को क्लियर कराने के लिए दस जोड़ी ट्रेनों को हरी झंडी है। उद्धव गुट को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए शिवाजी पार्क में दशहरे पर रैली करने की इजाजत दे दी है। उधर, जसप्रीत बुमराह के आने से टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दावेदारी कितनी मजबूत होगी? पढ़ें, शाम की 5 बड़ी खबरें..

उद्धव ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की परमिशन उद्धव गुट को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए शिवाजी पार्क में दशहरे पर रैली करने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही शिंदे गुट को परमिशन देने से इनकार कर दिया है। उन्हें कहीं और रैली करनी होगी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिवसेना को आदेश दिया है कि वह बीएमसी के वार्ड ऑफिसर के पास इस आदेश को लेकर जाए और रैली करने की परमिशन ले। पूरी खबर पढ़ें।

 

PM मोदी को दूर करने चाहिए कुछ भ्रम, नायडू की सलाह

 

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी पक्षों के नेताओं से मुलाकात करके अपने तरीकों के बारे में विपक्ष की “गलतफहमी” को दूर करना चाहिए। साथ ही उन्होंने विपक्ष को भी नसीहत दी। पूरी खबर पढ़ें।

 

दिवाली और छठ पर मिल सकता है कंफर्म टिकट

भारतीय रेलवे ने त्योहारों पर होने वाले रश को क्लियर कराने के लिए दस जोड़ी ट्रेनों को हरी झंडी है। दीवाली व छठ पूजा के मद्देनजर बिहार व पूर्वाचंल के लिए फेस्टविल ट्रेनें चलाई जा रही है। सत्रह अक्तूबर से स्पेशल ट्रेनों के संचालन की शुरुआत होगी। पूरी खबर पढ़ें।

 

PFI के प्रदर्शन में जमकर हिंसा, केरल में कई जगहों पर बमबारी

स्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) द्वारा शुक्रवार को केरल में आहूत दिनभर की हड़ताल के बीच राज्य में कई जगहों पर हिंसा भड़क गई। पूरे राज्य में सार्वजनिक परिवहन की बसों पर पथराव होने, दुकानों, वाहनों को क्षति पहुंचाने और हिंसा की घटनाओं की भी सूचना मिली है। पूरी खबर पढ़ें।

 

बुमराह की एंट्री से कंगारुओं के खिलाफ भारत की वापसी?

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में बड़ा टारगेट सेट करने के बाद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज जीवंत रखने के लिए शुक्रवार को दूसरे टी20 मैच में अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करेगी, लेकिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पूरी खबर पढ़ें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news