श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से फूल माला और प्रसाद के नाम पर अधिक मूल्य वसूलने वाले दुकानदारों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अफसर भी लगातार कार्य कर रहे हैं। शुक्रवार को एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और थाना प्रभारी चौक शिवाकांत मिश्र ने सभी दुकानदारों के साथ थाने में बैठक की। एसीपी अवधेश पांडेय ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि दर्शनार्थियों के प्रति अपने व्यवहार को सौम्य बनाये रखें।
उन्होंने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास फूल माला और प्रसाद बेचने वाले दुकानदार आपसी सहमति के उपरांत एक उचित मूल्य सूची तय करेंगे । जिसके आधार पर फूल माला और फल प्रसाद आदि की बिक्री होगी। सभी दुकानदार दुकान पर मूल्य सूची अंकित करवाएंगे। जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो।
एसीपी ने कहा कि यदि कोई भी अवयस्क बालक दुकानदार पर फूल माला प्रसाद आदि बेचता हुआ पाया गया तो दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अफसरों ने कहा कि सभी दुकानदार श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करेंगे जिससे काशी की छवि पर्यटकों के नजर में अच्छी बनी रहे।
अफसरों ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वह प्रसाद माला दुकानदार से लेते समय मूल्य सूची के अनुसार ही भुगतान करें। बैठक में इन बिंदुओं पर दुकानदारों ने सहमति जता कहा कि तीन दिवस में मूल्य सूची का निर्धारण करा कर उसको प्रकाशित करवा दिया जाएगा। अफसरों ने कहा कि दुकानदारों को किसी भी तरह की समस्या आने पर तत्काल मिले । उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेगा। बैठक में फूलमाला व्यापारी एवं प्रसाद विक्रेताओं के संगठनों के पदाधिकारी अजय तिवारी, पवन कुमार गुप्ता, मनीष शुक्ला आदि भी उपस्थित रहे।