बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तबीयत बिगड़ गई है। पिछले 7 दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। दो दिनों से उन्हें तेज बुखार था। जिसके बाद उन्हें कल देर रात आईजीआईएमएस के प्राइवेट वार्ड में एडमिट कराया गया। जहां वे डॉक्टरों की निगरानी में थे लेकिन अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली ले जाया जा रहा है। दिल्ली के एम्स में उनका इलाज हो सकता है।
बताया जा रहा है कि पिछले 7 दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। दो दिनों से उन्हें तेज बुखार था। गुरुवार देर रात वे बेहोश हो गए थे। आनन-फानन में उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में एडमिट कराया गया। उनके इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगी हुई है।
डॉक्टर के अनुसार फिलहाल उनकी तबीयत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी स्थिति में काफी सुधार है। उनके स्वास्थ्य में पहले से ज्यादा सुधार है। जांच रिपोर्ट में पता चला कि उनके यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन है। उनका लगातार इलाज चल रहा है। वे जल्द से जल्द ठीक हो जायेंगे।