Search
Close this search box.

भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Share:

Monsoon Highlights: लगातार बारिश से भारी तबाही, जनजीवन अस्त-व्यस्त, जानिए  क्या है देशभर का हाल - monsoon rain rainy season gujarat maharashtra  Monsoon highlights ntc - AajTak

 

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। बीती देर रात्रि से हो रही बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण हरिद्वार में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला है। चन्द्राचार्य चौक, ब्रह्मपुरी, मोती बाजार, गोविन्दपुरी, ज्वालापुर कटहरा बाजार सहित लगभग सभी जगह जलभराव के कारण लोग परेशान नजर आए।

चन्द्राचार्य चौक से बीएचईएल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग देर रात से ही जलभराव के कारण बाधित रहा। यहां पानी भर जाने के कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। जिसके चलते यह अंडरपास भी बंद पड़ा है। इसी तरह सब्जी मंडी हरिद्वार, मोती बाजार में भी पहाड़ों से आने वाले पानी और मिट्टी के कारण सुबह से व्यापारी परेशान नजर आए। बरसात के कारण सभी सड़कें व बाजार सुनसान नजर आए। देर रात से हुई मुसलाधार बरसात के कारण हुए जलभराव के चलते लोगों के घरों में पानी भर गया। रात्रि से लगातार हो रहीं बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण स्कूलों में भी छात्र की उपस्थिति काफी कम देखी गई। उधर बारिश के कारण पहाड़ों से गंगा में बहकर आ रही मिट्टी के कारण गंगनहर में जल का प्रवाह रोक दिया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news