उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण के संबंध में जांच रिपोर्ट कोटिया जांच समिति की ओर से देर रात्रि विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण को सौंप दी गई है।
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने बताया कि वह दो दिन के अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के भ्रमण कार्यक्रम पर थी। गुरुवार देर रात्रि देहरादून शासकीय आवास पर पहुंचने पर जांच समिति द्वारा उन्हें रिपोर्ट सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट सौंपते समय जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया, एसएस रावत एवं अवनेंद्र सिंह नयाल मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष की ओर 03 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा में 2012 से 2022 तक हुई बैकडोर भर्तियों की जांच पूर्व आईएएस डीके कोटिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति की गई थी। समिति को एक माह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया था।