गायघाट गेज पर बुधवार की रात गंगा ने चेतावनी बिंदु को पार कर तटवर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है। नदी अब तेजी से खतरा बिंदु की ओर बढ़ रही है। एक पखवारे बाद ही उग्र हो रही नदी के तेवर से तटवर्ती क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। नदी के तेवर को देखते हुए प्रशासनिक अमला भी अलर्ट मोड में आ गया है।
केन्द्रीय जल आयोग गायघाट पर गुरुवार शाम चार बजे गंगा का जल स्तर 57.010 मीटर रिकार्ड किया गया। तेज बढ़ाव के साथ नदी का जलस्तर यहां चेतावनी बिंदु 56.615 मीटर से 40 सेमी ऊपर व खतरा बिंदु 57.615 मीटर से मात्र 60 सेमी नीचे पहुंच गया है। पिछले आठ घंटे मे दस सेमी की वृद्धि हुई है। कयास लगाये जा रहे हैं कि नदी में यदि कुछ दिनों तक ऐसे ही बढ़ाव जारी रहा तो गंगा का पानी बस्तियों में कहर बरपाने लगेगा। सितम्बर के अंतिम चरण में नदी मे उठ रहे उफान से लोग सकते मे हैं।