खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने प्राथमिक विद्यालय सुहवल पूर्वी प्रथम का गुरूवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने विद्यालय के अभिलेख, पठन पाठन, कायाकल्प, भौतिक परिवेश सहित सभी बिंदुओं पर निरीक्षण किया। बीईओ ने प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग भी किया। उन्होने बताया कि डीबीटी के माध्यम से बच्चों के ड्रेस, बैग, जूता आदि के लिए धनराशि भेजी जा रही है। अभिभावकों से छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए अपील किया। उन्होने कहा कि निपुण भारत के लक्ष्यों को पूरा करना सभी का दायित्व है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालय के छात्र अन्य विद्यालयों के छात्रों से बेहतर है। इस दौरान प्रधानाध्यापक भगवती तिवारी, जयप्रकाश बौद्ध, सत्यप्रकाश, अवधेश सिंह, दिव्य ज्योति, सुशील प्रजापति ,अर्चना राय, रवि तिवारी, सुनीता, अर्चना उपाध्याय आदि मौजूद रहे।