उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक और अमर उजाला की ओर से उत्कर्ष मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारतीय रेसलर साक्षी मलिक बतौर अतिथि शामिल होंगी। कोरोना काल के बाद बड़े पैमाने पर होने वाले इस आयोजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। मैराथन संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय गेट से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस विश्वविद्यालय खेल मैदान में समाप्त होगी। उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की 13वीं वर्षगांठ पर होनी वाली इस मैराथन में प्रतिभागी तीन वर्गों में हिस्सा ले सकते हैं। मैराथन का इंटरटेंमेंट पार्टनर रेडियो मिर्ची है।
प्रतिभाग के लिए 7991144181 व 9935013464 पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।
24 सितंबर को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक और 25 सितंबर को सुबह 5 से 6 बजे तक खेल मैदान में पंजीकरण करा सकते हैं।
पंजीकरण कराने वाले पहले 1000 प्रतिभागियों को टीशर्ट-कैप भी दिया जाएगा
प्रतिभागियों की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
महिलाओं-पुरुषों को अलग-अलग मिलेगा पुरस्कार
21 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लेने वाले विजेताओं को एक लाख की धनराशि प्रदान की जाएगी। फर्स्ट रनर अप को 75 हजार व सेकेंड रनर अप को 51 हजार की धनराशि मिलेगी।
10 किलोमीटर की दौड़ में विजेता को 21 हजार की धनराशि, फर्स्ट रनर अप को 15 हजार व द्वितीय रनर अप को 10 हजार की धनराशि मिलेगी।
5 किलोमीटर की मैराथन में विजेता को 11 हजार की धनराशि दी जाएगी। प्रथम रनर अप को 5 हजार व द्वितीय रनर अप को 2100 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।