वाराणसी में पिछले तीन-चार दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश और नम पुरवा हवाओं के चलने के बाद शुक्रवार सुबह मौसम साफ हो गया। जहां हवा की रफ्तार बहुत कम हो गई है वहीं सुबह से ही धूप बहुत तेज होने लगी। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दो दिन तक मौसम साफ रहने और दिन में तीखी धूप होने के आसार हैं। इससे तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना है।
गुरुवार शाम से लेकर रात तक जिस तरह हल्की से तेज बारिश हुई,उससे लग रहा था कि शुक्रवार को भी बारिश होगी लेकिन सुबह से ही धूप निकलने की वजह से बादल भी नही दिखे। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार सुबह से ही जिस तरह मौसम में बदलाव हुआ है उससे दिन में तेज धूप की भी संभावना बनी हुई है। रविवार से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बूंदाबांदी के साथ ही तेज बारिश के आसार हैं।