
आज नेशनल सिनेमा डे है । प्रयागराज के PVR सिनेमाहाल में ब्रह्मास्त्र मूवी देखने के लिए 75 रु की टिकट मिल रही है।
इस मौके पर थिएटर की 4500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर सिर्फ 75 रुपए में फिल्में दिखाई जा रही हैं। आज यानी शुक्रवार को महज 75 रुपये में फिल्में दिखाई जा रही हैं। हालिया रिलीज हुई फिल्में दर्शक देख सकेंगे। 23 सितंबर नेशनल सिनेमा डे के उपलक्ष्य पर यह फैसला लिया
