Search
Close this search box.

बिग बॉस 14 नहीं इस रियलिटी शो से फेमस हुए थे राहुल वैद्य, कई बड़ी फिल्मों में गा चुके हैं गाने

Share:

राहुल वैद्य

राहुल वैद्य आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। देशभर में लोग उन्हें उनकी आवाज की वजह से पहचानते हैं। वह हर साल 23 सिंतबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। राहुल का जन्म साल1987 में मुंबई में हुआ था। उनके पिता कृष्णा वैद्य एक इंजीनियर हैं। वहीं, उनकी मां गीता वैद्य हाउस वाइफ हैं। बचपन से ही उनकी दिलचस्पी गाना गाने में थी जिसकी, वजह से बहुत कम उम्र में ही उनकी म्यूजिक की ट्रेनिंग शुरू हो गई थी।
राहुल वैद्य

उनके सिंगर बनने के पीछे उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान है। एक बार राहुल की मां ने उन्हें गाने गाते हुए सुना और उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में करियर बनाने की सलाह थी। फिर क्या था मां की बात मान कर उन्होंने अपना पूरा ध्यान संगीत पर ही लगा दिया।

राहुल वैद्य

कई रियलिटी शोज में आ चुके हैं नजर 

अब तक राहुल कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं। सबसे पहले वह साल 2004-05 में सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का हिस्सा बने। इस शो से वह रातों रात फेमस हो गए। लोगों ने इस शो में उनकी गायकी को काफी पसंद किया, जिसकी वजह से वह टॉप तीन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद वह ‘जो जीता वही सुपरस्टार’, ‘आजा माही वे’, ‘झलक दिखला जा’, ‘म्यूजिक का महा मुकाबला’ ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 11’ जैसे शो में भी नजर आए।

राहुल वैद्य

इन गानों को दे चुके हैं अपनी सुरीली आवाज
राहुल अब तक कई गानों को अपने सुरों से सजा चुके हैं। साल 2005 में रिलीज हुई ‘शादी नंबर 1’ में उन्होंने अपना पहला फिल्मी गाना गाया था।  इस गाने का नाम ‘हैलो मैडम’ था। इसके बाद वह ‘जान-ए-मन’ और ‘क्रेजी 4’ जैसी फिल्मों में गाने गा चुके हैं। फिल्मों के अलावा कई म्यूजिक एलबम में भी वह अपनी आवाज का जादू चला चुके हैं। ‘तेरा इंतजार’ उनके सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news