शहर के पंडित गेंदालाल दीक्षित चौराहे के समीप स्थित फायर स्टेशन में पीछे की दीवार टूटने से तालाब का पानी भर गया। पानी भरने से पूरा फायर स्टेशन जलमग्न हो गया, जबकि वहां पर बने एकक क्वार्टर में रह रही महिलाओं को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। फायर स्टेशन का पानी निकालने के लिए नगर पालिका एवं गेल के कर्मचारी जुटे हुए हैं।
जनपद में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते शहर में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। इस बारिश में फायर स्टेशन के एक दीवार अचानक से ध्वस्त हो गई, जिसके बाद पीछे बने तालाब का सारा पानी फायर स्टेशन में भर गया। पानी इतनी तेज गति से फायर स्टेशन में घुसा कि वहां पर बने क्वार्टर के दरवाजे तोड़कर पानी उनमें भर गया। पानी भरता देख फायर स्टेशन के कर्मियों द्वारा रेस्क्यू कर क्वार्टर के अंदर फंसी महिलाओं को बाहर निकाला और नगर पालिका प्रशासन सहित जिला अधिकारी को मामले की जानकारी दी गई।
सूचना पाकर पहुंची नगर पालिका की टीम द्वारा पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट लगाया गया। वहीं गेल के कर्मी भी वहां पहुंचकर स्टेशन में भरे पानी को बाहर निकालते हुए दिखाई दिए। फायर स्टेशन में पानी भरने के कारण उसका सारा सामान नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा जानकारी दी गई कि पानी भरने से ऑफिस के अंदर लगे कंप्यूटर सिस्टम सहित फाइलें भी भीग गई हैं। इसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम भी वहां पहुंची और उन्होंने पानी निकलवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पालिका के अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल पानी निकलवाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।