Search
Close this search box.

स्वच्छता पखवाड़ा के लिए डीएम ने दिए निर्देश

Share:

 उच्च न्यायालय और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद में वृहद स्तर पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

जनपद स्तर पर गतिमान स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत दैनिक क्रिया कलापों की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है। स्वच्छता अभियान के तहत संकलित जैविक व अजैविक कूडे़ के निस्तारण को लेकर आमजन को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अजैविक कूडे़ में शामिल प्लास्टिक के पुख्ता निस्तारण को लेकर सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये हैं।

गौरतलब हो कि माननीय उच्च न्यायालय व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद में विगत 17 सितम्बर 2022 से स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत 02 अक्टूबर तक जनपद भर में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई का कार्य अभियान को सफल बनाया जायेगा। जनपद में गतिमान स्वच्छता सेवा पखवाड़ा को लेकर जिलाधिकारी कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन का सहयोग आवश्यक होता है।

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में आमजन के व्यापक स्तर पर प्रतिभाग को लेकर जिलाधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपने आस-पड़ोस के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखना हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। कहा कि साफ-सफाई को अपनी कार्यशैली/जीवनशैली में उतारना नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का सम्बन्ध केवल स्वयं व्यक्ति के साफ-सुथरा दिखने या रहने से नही है बल्कि साफ-सफाई को अपनाने से कई प्रकार के रोगों से भी बचा जा सकता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत जनपद क्षेत्रातर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थानों, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नित्य स्वच्छता की शपथ दिलाए जाने के साथ-साथ उनके माध्यम से घर के अन्य लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कहा कि ग्रामपंचायतों, आंगनबाडी केन्द्रों नगर निकायों, पर्यटक स्थलों, तीर्थ स्थानों व यात्रा मार्गों पर व्यापक स्तर पर अभियान चल रहा है। इसके अलावा जिला मुख्यालय से 17 सितम्बर को रवाना स्वच्छता ही सेवा रथ के माध्यम से विकासखण्ड मुख्यालयों पर निवासरत जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।

 

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news