राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सुबह से ही कोलकाता में तलाशी अभियान चला रही है। कोलकाता में 59सी तिलजला रोड स्थित एक आवास की फिलहाल एनआईए के अधिकारियों द्वारा तलाशी ली जा रही है। उन्होंने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यालय में प्रवेश किया है। कार्यालय की इमारत को बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों के जवानों ने घेर लिया है।
बुधवार को असम पुलिस और एनआईए ने एक संयुक्त अभियान चलाया था और नौ पीएफआई नेताओं को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया था। एनआईए का दावा है कि उनके पास से कई भारत विरोधी दस्तावेज बरामद हुए हैं। उसके बाद आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी पूरे भारत में कुल 20 जगहों पर तलाशी ले रही है। पीएफआई संगठन ने तिलजला स्थित इस आवास की चौथी मंजिल पर एक कार्यालय किराए पर लिया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह कार्यालय कई वर्षों से चल रहा है।
मोहम्मद अनवर उसी मंजिल के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह कार्यालय पूरे दिन बंद कर अंदर काम होता था। मौलबी, इमाम आते थे। कई युवक सिर पर टोपी पहने हु़ए आते थे। हम नहीं जानते कि वे क्या कर रहे थे। मैंने कभी उनका नाम नहीं पूछा क्योंकि उनके ऑफिस के दरवाजे हमेशा अंदर से बंद रहते थे।
एनआईए फिलहाल कार्यालय की तलाशी ले रही है। सूत्रों के मुताबिक जांचकर्ताओं ने विभिन्न कंप्यूटरों से कई जानकारियां हासिल की हैं। कई संदिग्ध चीजें भी बरामद हुई हैं। पीएफआई पर हिंसा भड़काने और आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। अभी जांचकर्ता उस दफ्तर में दो लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।