Search
Close this search box.

अंतर्राष्ट्रीय सीमा देखने आए दो बच्चों ने किया भारतीय सीमा में प्रवेश, भेजे गए साल्टलेक होम

Share:

अंतरराष्ट्रीय सीमा देखने पहुंचे दो बच्चे भारतीय सीमा में घुस आए। घटना उत्तर 24 परगना के बसीरहाट के स्वरूपनगर थाना अंतर्गत भारत-बांग्लादेश गबड्डा सीमांत की है। अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले बच्चों में से एक की उम्र पांच वर्ष जबकि दूसरे की उम्र सात वर्ष है। यह दोनों बांग्लादेश के सतखिरा जिले के बैकरी गांव के रहने वाले है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे बुधवार शाम करीब पांच बजे किसी तरह भारतीय सीमा पर तैनात 112 बटालियन के जवान की नजरों से बचकर भारतीय सीमा में दाखिल हो गए। उस समय स्वरूपनगर थाने के पुलिस अधिकारी प्रताप मोदक के नेतृत्व में गश्त के दौरान दोनों बच्चों को देखा गया। संदिग्ध रूप से इधर-उधर घूमते देख उनसे पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आया कि वे अंतरराष्ट्रीय सीमा देखते-देखते कैसे भारत में घुस आए। पुलिस ने बच्चों को खिलाया-पिलाया गया। दोनों बच्चों को आज यानी गुरुवार को साल्ट लेक के एक सरकारी होम में भेज दिया गया है।

अब सवाल यह है कि सीमा प्रहरियों के नजरों से बचकर वह इस देश में कैसे घुसे? वे बच्चे अपने गांव वैकारी से सीमा पर कैसे पहुंचे? पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की सूचना 112 बटालियन के सीमा अधिकारियों को दी गई। स्वरूपनगर थाने की पुलिस भी इस बात की जांच कर रही है कि उनके द्वारा दिए गए नाम और पते सही हैं या नहीं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news