उत्तर 24 परगना के खरदह थाना के दो पुलिस अधिकारियों पर दूध गाड़ी चालक से पैसे वसूलने का आरोप लगा है। बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शिकायत की जांच के बाद गुरुवार को दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार खरदह थाने के सब-इंस्पेक्टर सुजॉय सरकार और कांस्टेबल तापस दास ने चेकिंग के दौरान सोदपुर के बीटी रोड पर एक दूध वैन को रोका। सब-इंस्पेक्टर ने बिना केस बताए पैसे की मांग की क्योंकि गाड़ी के दस्तावेजों में कुछ गड़बड़ी थी। सब-इंस्पेक्टर सुजॉय सरकार ने भी ठगी कर पैसे लिया। तब गाड़ी के मालिक ने खरदह थाने के प्रभारी अधिकारी और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त को इसकी सूचना दी। वाहन मालिक की शिकायत के आधार पर सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है।
बैरकपुर पुलिस आयुक्त ने जांच में दोषी पाए जाने पर सब-इंस्पेक्टर सुजॉय सरकार और कांस्टेबल तापस दास को गुरुवार को निलंबित कर दिया। इस तरह के फैसले से पुलिस अधिकारियों के बीच पारदर्शी छवि आने की बात कही जा रही है।