\
बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के सलेमपुर गांव में 50 लाख रुपया की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस मंदिर का कार्य करीबन पिछले 4 सालों से हो रहा है। मंदिर के भव्यता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की मंदिर पूरे 51 फीट का है और इसका गुंबज 36 फीट का। मंदिर को आकर्षक और भव्य रूप देने के लिए उड़ीसा से आए हुए कारीगर के द्वारा इस मंदिर का निर्माण चल रहा है। इस महाशिवरात्रि तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। स्थापित शिव मंदिर का स्वरूप वानेश्वर है।
इस मंदिर का निर्माण कार्य 1600 स्क्वायर फीट में किया जा रहा है। सलेमपुर गांव के निवासी अनंत कुमार पांडे कहते हैं मेरा एक सपना था कि गांव में एक ऐसा मंदिर बनना चाहिए ताकि पूरे गांव के लोग इस मंदिर में भजन कीर्तन और शादी विवाह का कार्य कर सकें। इस मंदिर के साथ बजरंगबली का भी मंदिर बनाया गया है। इस मंदिर के लिए पत्थर राजस्थान के मकराना से मंगवाया गया है। नंदी भी वहीं से मंगवाया गया है। इस मंदिर को देखकर पूरे गांव के लोग उत्साह से भरे हुए हैं। ऐसा भव्य मंदिर बाबा बैजनाथ, बासुकीनाथ और जेस्ट गौर नाथ के बाद यह चौथा भव्य मंदिर है। इस मंदिर का कार्य समाप्ति महाशिवरात्रि में है। उस दिन भव्य पूजा का भी आयोजन है