लद्दाख हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सेना के जवानों को शुक्रवार देर रात एयर लिफ्ट करके चंडीमंदिर स्थित कमांड अस्पताल में लाया गया। जहां डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
लद्दाख की श्योक नदी में ट्रक गिरने से सेना के सात जवानों की मौत हो गई थी जबकि 19 घायल हो गए थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद शुक्रवार की देर रात एयर लिफ्ट करके चंडीमंदिर स्थित सेना की पश्चिमी कमान के कमांड अस्पताल में पहुंचाया गया।
यहां पर सेना के डॉक्टरों और स्टाफ ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया है। कमांड अस्पताल प्रवक्ता के अनुसार तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि अन्य घायलों की हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि हादसे के समय घायलों को पहले प्रतापपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें चंडीमंदिर शिफ्ट किया गया।
उन्होंने बताया कि घायलों को चंडीमंदिर लाए जाने से पहले ही अस्पताल में वार्ड तथा आपात सेवाएं मुहैया करवाए जाने की तैयारी हो चुकी थी। सेना के आला अधिकारियों को समय-समय पर हेल्थ बुलेटिन दिया जा रहा है।