दाल ढोकली गुजरात के पारंपरिक खाने में से एक है। तुअर दाल और गेहूं के आटे से के साथ इस डिश को बनाया जाता है। इसे किसी स्पेशल चीज के साथ सर्व नहीं किया जाता। यहां देखें इसे बनाने की आसान सी रेसिपी
सामग्री
– तूर दाल (धुली हुई)
– जीरा पाउडर
– धनिया पाउडर
– गरम मसाला
– गुड़
– नमक
– नींबू का रस
– हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
– पानी
– तेल
– मूंगफली
– घी
– सरसों
– जीरा
– मिर्च
– हिंग
– करी पत्ते
– टमाटर (बारीक कटा हुआ)
– अदरक लहसुन का पेस्ट
– हल्दी
– कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
– गेहूं का आटा
– कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
– अजवाइन
कैसे बनाएं
ढोकली को बनाने के लिए आटा में हल्दी, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, अजवायन, नमक, तेल और पानी डाल कर मिक्स करें। आटे की छोटी लोई लें और फिर इसे बेल कर बर्फी की शेप में काट लें। फिर इसे एक तरफ रखें।
इसके अलावा पकी हुई मूंगफली, छोटा टुकड़ा गुड़, छोटा चम्मच नमक और 1 छोटा चम्मच नींबू का रस डालें। दाल में उबाल आने के बाद, ढोकली के टुकड़े डालें और अच्छी तरह मिलाएं। ढककर 10-15 मिनट ढोकली को पूरी तरह से उबाल लें। फिर धनिया डालें और गरमा गरम दाल ढोकली का मजा लें।