Search
Close this search box.

Apple: 2025 तक हर चौथा आईफोन भारत में बना सकता है एपल, चीन में अपना उत्पादन बंद करना चाहती है कंपनी

Share:

iPhone 14 Product Start soon in India to avoid China - चीन को बाईपास करके ऐपल  भारत में बनाएगा iPhone 14, जानें डिटेल

विश्लेषकों का कहना है कि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। कंपनी इस साल के अंत तक आईफोन-14 के कुल उत्पादन का 5 फीसदी भारत में बना सकती है।

एपल 2025 तक हर चौथा आईफोन भारत में बना सकती है। जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों ने बुधवार को कहा कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और लॉकडाउन के बीच दिग्गज टेक कंपनी चीन में अपना उत्पादन बंद करना चाहती है। वह 2025 तक मैक, आईपैड, एपल वॉच और एयरपॉड समेत कुल एपल उत्पादों का 25 फीसदी उत्पादन चीन से बाहर कर सकती है। वर्तमान में कंपनी 5 फीसदी उत्पाद चीन से बाहर बनाती है।

विश्लेषकों का कहना है कि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। कंपनी इस साल के अंत तक आईफोन-14 के कुल उत्पादन का 5 फीसदी भारत में बना सकती है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय निर्माण को बढ़ावा देने के भारत सरकार के प्रयासों के बीच एपल 2017 में विस्ट्रॉन और बाद में फॉक्सकॉन के साथ मिलकर भारत में आईफोन बना रही है।

जेपी मॉर्गन के प्रमुख विश्लेषक गोकुल हरिहरन का कहना है कि हॉन हाई और पेगाट्रॉन जैसे ताइवान के विक्रेताओं की वजह से एपल भारत में अपनी उत्पादन इकाई स्थानांतरित करना चाहती है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news