पंजाब के गुरदासपर सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन घुसपैठ किए जाने का मामला सामने आया है। बीएसएफ द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में फायरिंग करके ड्रोन को भगा दिया गया।
गुरदासपुर जिले के अंतर्गत दोरंगला क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि 2 बजे के बाद बीएसएफ की बटालियन 58 के जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। ड्रोन की ऊंचाई लगभग 400 मीटर तक थी, जिसे देखते ही बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। तकरीबन 5 राउंड फायर किए गए, जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की सीमा में वापस चला गया।
इस घटना के बाद शनिवार सुबह पांच बजे से 11 बजे तक सीमा सुरक्षा बल एवं पंजाब पुलिस की मदद से संबंधित क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की कोई चीज बरामद होने की बात सामने नहीं आई है।