Search
Close this search box.

पितृ पक्ष में गंगा नदी में गए वृद्ध व्यक्ति की डूबने से मौत

Share:

The Pyres of Varanasi: Breaking the Cycle of Death and Rebirth

पितृपक्ष के दौरान गंगा स्नान के उपरांत गंगा का आचमन करने के लिए गंगा में गए एक अज्ञात वृद्ध की डूबने से मौत हो गई।

बुधवार की सुबह गंगा से एक अज्ञात 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को मूर्छित हालत में राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्याम बिहारी ने बताया कि अज्ञात वृद्ध पितृपक्ष के दौरान गंगा स्नान के लिए चंद्रेश्वर मंदिर के सामने गंगा में स्नान के लिए गया था। जिसे गंगा किनारे टहल रहे अन्य लोगों ने गंगा में जल बढ़ा होने के कारण गंगा स्नान के लिए मना भी किया और नहाने के लिए उसे बाल्टी से जल ला कर भी दिया, जिससे उसने स्नान किया लेकिन स्नान के बाद वह गंगा में आचमन लेने के लिए गया, जहां वह डूब गया। उसे बचाने के लिए लोगों ने काफी प्रयास भी किया, लेकिन जब तक वह काफी दूर बह चुका था। उसे किसी तरह बाहर निकाला गया, तब तक उसने पानी पी लिया था और वह बेहोश हो गया था।

इसके बाद वह अपने साथियों के साथ वृद्ध को राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे ,जहां उसकी मौत हो गई। चिकित्सालय प्रशासन ने वृद्ध व्यक्ति के शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर पुलिस को दे दी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news