Search
Close this search box.

असंतुलित होकर पलटी स्कूली बस, बाल-बाल बचे बच्चे

Share:

पडरी थाना क्षेत्र के पचोखरा गांव के पास बुधवार सुबह एक बच्चों से भरी स्कूली बस गड्डे के चलते असंतुलित होकर पलट गई। बस के पलटते ही बच्चों ने चीख-पुकार शुरू कर दी। इस दौरान गनीमत यह रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई और सभी को बाहर निकालते हुए राहत की सांस ली।

एचपी पब्लिक स्कूल की बस रोजना की तरह आज सुबह लगभग सात बजे पचोखरा गांव के बच्चों को लेने गई थी। भरपुरा गांव से बच्चों को लेने के बाद बस भिलगों गाव के बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ आ रही थी तभी रास्ते में गड्डे के चलते स्कूली बच्चों से भरी बस असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई।

घटना देख आनन-फानन ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर सभी 24 बच्चों को बाहर निकाला। बस पलटने से कुछ बच्चों को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई भी गंभीर रूप से घायल या बड़ी अनहोनी नहीं हुई। चोटिल बच्चों को पास के चिकित्सालय में उपचार कराकर घर भेज दिया गया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news