Search
Close this search box.

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टान से टकराई बस, बाल बाल बचे यात्री

Share:

मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास दीवार से टकराई बस, चालक बेहोश

बस में चालक समेत 28 यात्री थे सवार, केदारनाथ की यात्रा से लौट रहे थे श्रद्धालु

पुलिस ने चालक के साथ ही अन्य घायलों को भिजवाया अस्पताल

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां पर एक बस दीवार से टकरा गई। बस चालक घटना के बाद बेहोश हो गया जबकि वाहन में सवार लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वाहन से चालक और अन्य घायल यात्रियों को निकाल कर अस्पताल भिजवाया।

आज सुबह करीब दस बजे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड नेशनल हाइवे के मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास एक बस संख्या यूके 12 पीबी 0013 दीवार से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस का चालक बेहोश हो गया और कुछ यात्री घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सतेन्द्र नेगी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि वाहन चालक भी अपनी ड्राइविंग सीट पर बेहाेशी की हालत में हैं और बस में सवार यात्री डरे सहमे बैठे हैं तथा कुछ बाहर खड़े हैं।

चौकी प्रभारी नेगी ने स्थानीय स्तर से निजी वाहन के माध्यम से वाहन चालक के साथ ही अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलवाड़ा भिजवाया। बस में सवार यात्रियों ने बताया गया कि वे लोग राजस्थान से केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आये हुए हैं और केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी करने के बाद अब बदरीनाथ धाम जा रहे थे। वाहन में चालक सहित कुल 28 लोग सवार थे। चौकी प्रभारी तिलवाड़ा के नेतृत्व में सभी यात्रियों को फिलहाल नजदीकी होटलों में ठहराया गया है। इन सभी यात्रियों को बद्रीनाथ धाम भिजवाये जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल एवं एआरटीओ रुद्रप्रयाग भी मौके पर पहुंच गए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news