पंजाब के जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में अध्ययनरत केरल के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। विवि प्रबंधन ने कई घंटे तक मामले को दबाए रखा। मंगलवार रात छात्र उग्र हो गए और जमकर हंगामा किया।
मृतक छात्र की पहचान केरल के रहने वाले इजिन एस दिलीप कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इजिन के कमरे से सुसाइड नोट मिलने का दावा किया है। बताया जाता है कि इजिन ने मंगलवार देरशाम अपने कमरे में आत्महत्या की। आरोप है कि विवि के सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस को सूचित किए बगैर ही शव को पंखे से उतार दिया। आत्महत्या की सूचना मिलते ही विवि प्रबंधन ने बाकी विद्यार्थियों को हास्टल के कमरों में भेज दिया। कुछ समय बाद छात्रों की भीड़ प्रशासनिक ब्लाक के बाहर जमा हो गई और हंगामा शुरू कर दिया।
इसके बाद पुलिस पहुंची और छात्रों को तितर-बितर करने के लिए देररात लाठियां भी भांजी। कई विद्यार्थी चोटिल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल से निकलकर रातभर हंगामा किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि इजिन बच सकता था, लेकिन यूनिवर्सिटी में एम्बुलेंस देर से पहुंची।
पुलिस छात्र का शव एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा ले जाना चाहती थी, लेकिन छात्रों ने एम्बुलेंस का रास्ता रोक लिया। कड़ी मशक्कत के बाद एम्बुलेंस को किसी दूसरे रास्ते से निकाला गया। शव को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।
विवि प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने बाद ही पोस्टमार्टम होगा। विवि परिसर में विद्यार्थियों का हंगामा जारी है और भारी पुलिस तैनात है। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हॉस्टल के जिस कमरे में इजिन एस दिलीप कुमार रहता था उसे सील कर दिया गया है।