Search
Close this search box.

सीता से प्यार करोगे तो राम बनोगे, राधा से प्यार करोगे तो घनश्याम बनोगे, जबरदस्ती प्यार करोगे तो आसाराम बनोगे’

Share:

राजू श्रीवास्तव

सीता से प्यार करोगे तो राम बनोगे, राधा से प्यार करोगे तो घनश्याम बनोगे, जबरदस्ती प्यार करोगे तो आसाराम बनोगे…, इस जैसी अनगिनत पंक्तियां, किस्से सुनाकर लखनऊ को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव हमारी स्मृतियों का अहम हिस्सा बन गए हैं। लखनऊ से अपनी हंसी-ठिठोली के माध्यम से एक ऐसा रिश्ता जोड़ा है उन्होंने जो अटूट है।

बात 24 जनवरी 2020 की है, जब उत्तर प्रदेश दिवस अवध शिल्पग्राम के मंच पर मौजूद थे राजू श्रीवास्तव। उन्होंने जब माइक संभाला तो खूब हंसाया। कभी शादी विवाह के कार्यक्रमों में लोगों के द्वारा की जाने वाली एक्टिंग, चारबाग में टैक्सी वालों की नकल उतारी। नेता, सुरक्षा गार्ड, उत्तर प्रदेश की सड़कों की पहचान बनी गाय-भैंस आदि पर बात करके गुदगुदाते रहे। इतना ही नहीं मंच से उन्होंने उत्तर प्रदेश जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद तो जैसे सेल्फी लेने की होड़ भी लग गई थी। जब तक मंच पर कार्यक्रम चलता रहा लोग जुटे रहे। भीड़ के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी बैठकर उनके कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे। इसके बाद जैसे ही राजू श्रीवास्तव कार्यक्रम खत्म करके गए, पूरा का पूरा पंडाल ही खाली हो गया।

कुछ स्मृतियां ऐसी भी: 20 मार्च 2019 को होली के शुभ अवसर पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ था। बतौर मुख्य अतिथि राजू श्रीवास्तव शामिल हुए थे। होलिका दहन में शामिल हुए फिर अपने अंदाज में होली के त्योहार को हास्य से भर दिया था।

24 जनवरी 2021 को रुद्राक्ष वेलफेयर सोसाइटी के संयोजन में सरोजनीनगर के नटकुर गांव के खेल के मैदान में क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच हो रहा था। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव भी चीयर करने को मौजूद थे। इस दौरान भी उनकी कॉमेडी जारी रही और मैच समाप्ति पर उनके चुटीले व्यंग्य सुनकर क्रिकेट खिलाड़ी भी लोटपोट हो गए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news