Search
Close this search box.

रील लाइफ से बिल्कुल अलग हैं बॉलीवुड के ‘बैडमैन’, इस वजह से किया था हीरो बनने से इनकार

Share:

गुलशन ग्रोवर

हिंदी फिल्म के मशूहर खलनायकों में से एक गुलशन ग्रोवर आज भी अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले गुलशन ग्रोवर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपने बेहतरीन किरदारों के लिए मशहूर अभिनेता आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। 400 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता ने पर्दे कई खलनायक की भूमिका खूब निभाई है। फिल्म जगत में बैडमैन के नाम से पहचाने जाने वाले गुलशन असल जिंदगी में अपनी इस छवि के बिल्कुल विपरीत है। आइए जानते हैं अभिनेता के जीवन से जुड़े इस अनसुने पहलू के बारे में-
गुलशन ग्रोवर

फिल्मों में अपने खूंखार किरदारों के लिए मशहूर गुलशन ग्रोवर अपनी ऑनस्क्रीन छवि के चलते रियल लाइफ में भी लोगों के डर का शिकार हो जाते थे। फिल्मों में अपनी खास तरह की हंसी, विलेन की भूमिकाओं और डायलॉग डिलिवरी के स्टाइल की वजह से उन्हें इंडस्ट्री का ‘बैडमैन’ कहा जाने लगा। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि अपनी रील लाइफ छवि से अलग अभिनेता असल जिंदगी में काफी अलग थे। दरअसल, असल लाइफ में गुलशन ग्रोवर काफी अच्छे और सुलझे हुए इंसान हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी इस खूंखार छवि के लिए खुद गुलशन ही जिम्मेदार हैं।

गुलशन ग्रोवर

दरअसल, एक्टर इंडस्ट्री में आए तो हीरो बनने थे लेकिन उन्हें ऐसा एहसास हुई कि वे विलेन के किरदार में ज्यादा बेहतर जमेंगे। बस फिर क्या था अभिनेता ने अपने दिल की आवाज सुनई और भारतीय सिनेमा के मशहूर और खूंखार खलनायकों में से एक बन गए। अभिनेता से इसी फैसले से जुड़ा एक किस्सा बेहद प्रचलित है। दरअसल, निर्माता जे.एस कश्यप को गुलशन की एक्टिंग बेहद पसंद थी। अभिनेता के अभिनय से प्रभावित निर्माता उन्हें बतौर हीरो साइन करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। दरअसल, गुलशन को लगता था कि बतौर विलेन के रोल में उनका फिल्मी करियर बेहतरीन चल रहा है। ऐसे में हीरो का रोल करने के बाद उनका करियर खराब ना हो जाए।

गुलशन ग्रोवर

करियर की बात करें तो गुलशन ग्रोवर ने हम पांच,सोनी महिवाल, दूध का कर्ज, इज्जत, सौदागर,कुर्बान, राम लखन, इंसाफ कौन करेगा,अवतार, क्रिमनल ,मोहरा, दिलवाले, हिंदुस्तान की कसम, हेराफेरी, इंटरनेशनल खिलाडी, लज्जा, एक खिलाडी एक हसीना, दिल मांगे मोर, कर्ज, गंगा देवी, एजेंट विनोद, बिन बुलाये बाराती, यारियां और सूर्यवंशी जैसी फिलों में भूमिकाएं निभाई हैं। 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने वाले गुलनश ग्रोवर का बचपन बेहद गरीबी में बिता और उनको फिल्मों में आने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news