Search
Close this search box.

कभी नाराज फूफा तो कभी गजोधर बन राजू ने लूटी महफिल, पढ़ें कॉमेडियन के गुदगुदाने वाले जोक्स

Share:

राजू श्रीवास्तव

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। बीते कुछ दिनों से राजू की हालत स्थिर होने की वजह से सभी को लग रहा था कि कॉमेडियन जल्द ही ठीक हो जाएंगे। लेकिन गुरुवार दोपहर अचानक भी उनकी तबीयत खराब होने की खबर आई। रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर्स ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया है। ऐसे में उनकी नाजुक हालत को देखते हुए अब देशभर में लोग उनके जल्द ही उनके सही होने की दुआ कर रहे हैं। अपनी शानदार कॉमेडी से सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली राजू के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा है।
राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव ने बीते लंबे समय अपने अनोखे अंदाज से लोगों को हंसा रहे हैं। उन्होंने अपने हर किरदार के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। राजू कभी जीजा बन सालियों के साथ खूब अठखेलियां करते दिखे तो कभी फूफा बनकर खूब नाराजगी जताई। वहीं, उनके गजोधर भैया वाले किरदार को भला कोई कैसे भुला सकता है। कॉमेडियन जब भी कैमरे के सामने आए, सभी के चेहरे पर मुस्कान छोड़ गए।
राजू श्रीवास्तव की नेट वर्थ

अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने वाले राजू श्रीवास्तव अपने हुनर के दम पर देखते ही देखते देशभर में मशहूर हो गए। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के मंच ने उन्होंने घर में अपनी पहचान बनाई। राजू श्रीवास्तव का एक अलग ही अंदाज था। एक ऐसी हुनर जो शायद ही फिर किसी में देखने को मिले। स्टैंडअप कॉमेडी में माहिर राजू का अंदाज सबसे अलग था। यही वजह है कि भले आज वह लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन फिर भी लोगों के दिलों में मौजूद हैं।
राजू श्रीवास्तव

स्टैंडअप कॉमेडी से लोगों के बीच मशहूर हुए राजू श्रीवास्तव ने कई फिल्मों के जरिए भी लोगों का मनोरंजन किया है। राजू बॉम्बे टू गोवा, भावनाओं को समझो, मैं प्रेम की दीवानी हूं जैसी अनेकों फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों को हंसाने वाले राजू लंबे समय से इंडस्ट्री में मौजूद  हैं। उन्होंने करीब तीन दशक यानी तीस सालों
वाराणसी में सोमवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव।

यहां पढ़ें राजू श्रीवास्तव के कुछ मजेदार जोक्स-
  • मेरा जिंदगी का मूल मंत्र यही है कि जिंदगी में ऐसा काम करो कि लोग बोले भाई तू रहने दे हम कर लेंगे।
  • जो हंसे उसका घर बसे और जिसका घर बसे फिर पूछो कभी हंसे
  • एक शिक्षक में क्लास में बच्चों से पूछा कि किस किस के घर टॉयलेट बना है। सबने हाथ उठाया, बस एक बच्चे ने हाथ नहीं उठाया। इस पर टीचर ने कहा क्यों तुम्हारे घर में टॉयलेट नहीं बना है, तो बच्चा बोला नहीं मास्टर जी हमारे घर पर दाल- चावल बना है।
  •  अपना देश इतना अजूबा है, इतना प्यारा है कि चाहे किसी भी राज्य का गांव हो,वहां अंग्रेजी चाहे ना आती हो लेकिन एक शब्द अंग्रेजी में ही लिखते हैं- ब्यूटी पार्लर। आज तक कहीं भी आपने ये नहीं लिखा देखा होगा ब्यूटी पार्लर को हिंदी में महिला मुख काया पलट जादुई केंद्र।
  • अपने देश में कुछ ऐसे शहर ऐसा लगता कि कुछ कह रहे है। उनमें एक दबंगाई है, मर्दानगी है,एक गुस्सा है जैसे चित्तौड़गढ़,राजथम्भौर,विजयवाड़ा,भडिंठा। वहीं, कुछ ऐसे है जिन्हें सुन लगता है कि दम नहीं, कमजोर हैं,जैसे- बरेली,उरई,पुरी, पुणे,चुरू।
  • मैंने जब कुत्तों से बातचीत की तो कुत्ते एक बात को लेकर इतना हैरान है, परेशान है, सौ साल से परेशान है। वह रहते हैं कि इंसान को इस बात में क्या मजा आता है कि हमें घर पर खरीद कर लेकर जाते हैं और बॉल फेंकते हैं और कहते हैं कि जाकर लेकर आओ। इसमें एंजॉयमेंट क्या है

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news