सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल वीडियो से सपा नेताओं के आक्रोश का कारण बन गया। नाराज सपाइयों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वायरल वीडियो के बारे में हो रही तरह-तरह की चर्चाओं से इलाके में तनाव है।
मंगलवार को सपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष जीतलाल यादव उर्फ पप्पू यादव समर्थकों के साथ पट्टी कोतवाली पहुंचे। कुछ देर बाद सपाई पट्टी क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध जताने लगे।
पुलिस अफसरों को बताया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व रक्षामंत्री के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई है। यह काम किसी ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की छवि खराब करने के लिए साजिश के तहत किया है। उन पर कार्रवाई की जाए।
सपाइयों के विरोध को देखते हुए सीओ दिलीप सिंह के आदेश पर पट्टी पुलिस ने नारायनपुर के रहने सोनू शर्मा के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद ही सपा नेता कोतवाली से वापस हुए।