प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिवसीय भाजपा महापौर के राष्ट्रीय सम्मेलन का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने शहरी विकास पर जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में महापौर अपने शहरों को आधुनिक बनाने पर मंथन करेंगे और अपने क्षेत्रों की योजनाओं और अनुभवों को साझा करेंगे।
गांधीनगर में मंगलवार से शुरू हुए भाजपा शाषित नगर निगमों के 121 महापौर और उप महापौर भाग ले रहे हैं। सम्मेलन का आयोजन भाजपा के सुशासन प्रकोष्ठ ने किया है। उद्घाटन के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। इसके अलावा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।
सम्मेलन में फडणवीस शहरी विकास के संबंध में अपना दृष्टिकोण को लेकर बात करेंगे, जबकि पुरी लोगों को सरकार के विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों के लिए योजना के बारे में बताएंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन में 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न महापौर, उपमहापौर और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में कचरा प्रबंधन, यातायात प्रबंधन और पानी भरने समेत विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार विमर्श हाेगा। सम्मेलन में सूरत, इंदौर, कानपुर और पणजी के महापौरों ने अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता और राजस्व बढ़ाने के लिए किए गए अपने उपायों की जानकारी दी।