Search
Close this search box.

मिर्जापुर की नई डीएम दिव्या मित्तल को आया गुस्सा: रात में निरीक्षण करने विंध्याचल पहुंची, दिए ये निर्देश

Share:

नवरात्र मेले की तैयारियों का जायजा लेतीं जिलाधिकारी

मिर्जापुर की नई जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सोमवार की रात विंध्याचल जाकर शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। धीमी गति से हो रहे काम को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि दिन-रात लगकर काम को शीघ्र पूरा किया जाए।

साथ ही मेला की तैयारियों में लगे प्रशासनिक विभागों के जिम्मेदारों से कहा कि वे काम को पूरा करने का समय बताएं। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां मेले के पहले ही पूर्ण हो जानी चाहिए। इस अवसर पर एडीएम शिव प्रकाश शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह व अन्य थे।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सोमवार को कोषागार में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और विकास योजनाओं की जानकारी ली।
2013 बैच उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस मूलत: हरियाणा की रहने वाली दिव्या मित्तल इससे पूर्व संतकबीर नगर की जिलाधिकारी रहीं। बरेली में विकास विकास प्राधिकरण में उपाध्याय रही हैं। उन्होंने दिल्ली में बीटेक और आईआईआईएम बेंगलूरू में एमबीए की शिक्षा हासिल की है। वहीं डीएम ने रात में नवरात्र मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news