उत्तर प्रदेश के सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में तीसरी मेरिट सूची से दाखिले के बाद भी खाली सीटों पर प्रवेश के लिए मंगलवार 20 सितंबर से नए आवेदन किए जा सकेंगे। पूर्व में आवेदन कर चुके जिन अभ्यर्थियों को मनचाहा संस्थान या ट्रेड नहीं मिला है, वे भी नए संस्थान या ट्रेड का विकल्प दे सकते हैं। नए आवेदन व विकल्प भरने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है।
एससीवीटी के अधिशासी निदेशक व विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अभिषेक के अनुसार तीसरी मेरिट सूची के बाद अब खाली सीटों का ब्योरा जिला, संस्थान, व्यवसाय व पाठ्यक्रमवार परिषद की वेबसाइट और जिले के संस्थानों में प्रधानाचार्यों के कार्यालय में उपलब्ध है।
अभ्यर्थी वेबसाइट www.scvtup.in पर नए आवेदन या फिर नए विकल्प भर सकते हैं। नया विकल्प भरने वाले पुराने अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। लेकिन नए आवेदकों को प्रवेश पंजीकरण शुल्क भरना होगा। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपये व एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये पंजीकरण शुल्क है। अधिकारियों के अनुसार सरकारी संस्थानों में अभी लगभग 35 हजार सीटें खाली हैं।