Search
Close this search box.

MNNIT निदेशक की फर्जी Profile बनाकर मांगे रुपये, व्हाट्सएप में फोटो लगा किया फर्जीवाड़ा

Share:

cyber fraud new

एमएनएनआईटी के निदेशक आरएस वर्मा का फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर जालसाजों ने उनके ही साथियों से रुपये मांगे। जब शिक्षकों ने मैसेज के बारे में निदेशक को बताया तो फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

एमएनएनआईटी के निदेशक आरएस वर्मा कैंपस में ही रहते हैं। 16 सितंबर को एक व्हाट्सएप नंबर से संस्थान के कई शिक्षकों को रुपये देने के लिए मैसेज भेजे गए। शिक्षकों के साथ ही निदेशक के कुछ रिश्तेदारों को भी ऐसे ही मैसेज भेजे गए थे। व्हाट्सएप का नंबर तो नया था लेकिन फोटो डायरेक्टर की थी। प्रोफाइल में एमएनएनआईटी के डायरेक्टर होने का जिक्र किया गया था।

कुछ लोगों ने मैसेज देखकर आरएस वर्मा को फोन किया और मैसेज के बारे में पूछा। उन्होंने अनभिज्ञता जताई। इसी तरह कई लोगों के फोन आने के बाद निदेशक समझ गए कि किसी जालसाज ने यह काम किया है। उन्होंने शिवकुटी थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। एसओ शिवकुटी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मामले को साइबर सेल को सौंपा गया है। 

mnnit prayagraj
 निदेशक के नाम पर पहले भी हो चुकी है जालसाजी 
प्रयागराज। एमएनएनआईटी के निदेशक के नाम पर पहले भी जालसाजी हो चुकी है। शिवकुटी थाने में कुछ महीने पहले मुकदमा दर्ज हुआ था। हालांकि पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई थी।

पुराने दोस्त के नाम पर डाक्टर से 30 हजार की ठगी 
बाघंबरी हाउस स्कीम अल्लापुर के रहने वाले डाक्टर आरबी अग्रवाल के साथ 30 हजार की ठगी की गई। उन्हें उनके एक पुराने दोस्त के नाम से 30 हजार मदद का मैसेज भेजा गया। डा. अग्रवाल ने अपने एक रिश्तेदार से कहकर जालसाज के खाते में 30 हजार ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई। जार्जटाउन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

cyber fraud new
बिजली विभाग का अधिकारी बनकर 47 हजार उड़ाए
सिविल लाइंस के सरदार पटेल मार्ग के रहने वाले दीपक कुमार सोनी के खाते से जालसाजों ने 47 हजार उड़ा दिए। दीपक को जालसाज ने बिजली विभाग का अधिकारी बनकर फोन किया और बिजली काटने की धमकी दी। इसके बाद बिजली के बिल और बैंक खाते की जानकारी लेकर खाते से रुपये उड़ा दिए। सिविल लाइंस में रिपोर्ट लिखी गई।

फोन पे का अधिकारी बनकर कॉल किया, 60 हजार उड़ाए
कीडगंज के अमित केशरी के साथ 60 हजार की ठगी की गई। उन्हें फोन पे का अधिकारी बनकर जालसाज ने कॉल किया। उनके खाते की डीटेल्स लेने के बाद 60 हजार रुपये उड़ा दिए। कीडगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

कार बेचने के नाम पर वकील से ठगी 
प्रयागराज। मुंडेरा की रहने वाली अपर शासकीय अधिवक्ता सुषमा सिंह को कार बेचने के नाम पर साढ़े आठ लाख की ठगी की गई। अजीत कुमार निषाद उर्फ अजीत योगी ने अपनी कार बेचने के नाम पर सुषमा से साढ़े आठ लाख ले लिए लेकिन रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर नहीं कराया। अजीत के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है।

सेना का जवान बनकर 80 हजार उड़ाए 
प्रयागराज। एक जालसाज ने सेना का जवान बनकर प्रीतम नगर के अनिल श्रीवास्तव के 80 हजार ठग लिए। 20 अगस्त को अनिल के मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को सेना का जवान बताया। कहा कि पड़ोस में उनके एक रिश्तेदार रहते हैं। वह आनलाइन पैसे भेज रहा है। वह रिश्तेदार को दे दें। इसके बाद उसने फोन पे पर एक रुपये भेजे। लिंक पर अनिल ने जैसे ही क्लिक किया, पहले 30 हजार फिर 50 हजार कट गए। 17 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news