पत्नी सोनी की हत्या करने वाला शिव प्रकाश परिवार से अलग रहता था। दरअसल शिव प्रकाश और उसकी पत्नी सोनी में अक्सर झगड़ा होता था। इसी से परेशान होकर मां बाप ने उसे अलग कर दिया था। इतना ही नहीं परिवार वालों ने घर के बाहर व गेट पर चार सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं।
हत्या के सूचना पर जब पुलिस उसके घर पहुंची तो सीसीटीवी कैमरे देखकर थोड़ा हैरान हुई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने साथ ले गई है। पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच विवाद और मारपीट के कारण ही परिजनों ने सीसीटीवी कैमरा लगवा रखा था। शिव प्रकाश तीन भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा है। छोटा भाई शिव बाबू मानसिक रूप से कमजोर है वहीं दूसरे नंबर का भाई छोटू भी राजमिस्त्री है।
पूछताछ में आरोपी ने कहा, रोज रोज की किच किच से परेशान था
एसपी यमुनापार व सीओ करछना ने आरोपी शिव प्रकाश से बातचीत की। बातचीत के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी हमेशा किचकिच करती थी। इसलिए वह परिवार से अलग हो गया था। साथ ही उसे समय से खाना भी नहीं दिया करती थी। पत्नी से विवाद को ही उसने हत्या का कारण बताया है।
सोनी सोमवार सुबह बच्चों को तैयार कर उन्हें टिफिन देकर अपने साथ पास बस्ती में स्थित स्कूल में छोड़ने गई थी। लेकिन जब मासूम स्कूल से लौटे तो घर के बाहर भीड़ देखकर वह घबड़ा गए। आस-पास की महिलाओं ने मासूमों को संभाला व पास स्थित एक घर में ले गई। छह वर्षीय पुत्र सुशांत ने बताया कि मम्मी मुझे और सौम्या को सुबह स्कूल छोड़ने गई थी। पापा मम्मी मे अक्सर विवाद व मारपीट हुआ करती थी। सुबह भी दोनों किसी बात को लेकर लड़ रहे थे। स्कूल से लौटने के बाद मोहल्ले वालों ने मासूमों को अपने घर में रखा लेकिन वह इस बात से अनजान थे कि मां की पिता ने हत्या कर दी।
फांसी लगाकर जान देने का प्रयास कर चुकी थी सोनी
नैनी। सोनी के मायके वालों ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों में दहेज की मांग को लेकर विवाद होता था। इसे लेकर कई बार समझौता भी हो चुका है। सोनी ऊबकर फांसी लगाने का प्रयास भी कर चुकी थी। मां ने बताया कि रविवार सुबह उसकी बेटी सोनी से बात हुई थी। सोनी ने बताया था कि उसका पति नशे में घर आया है और मायके वालों को गाली देते हुए मारपीट कर रहा है। सोमवार को पुलिस वालों ने फोन करके बताया कि उसकी बेटी की मौत हो गई है। लेकिन उन्होंने उसकी मौत का कारण नहीं बताया। संवाद