90 के दशक से अपनी आवाज के दम पर लाखों लोगों के दिलों में राज करने वाले शानदार सिंगर लकी अली आज 64 वर्ष के हो गए हैं। 19 सितंबर 1958 को मुंबई में जन्मे लकी का असली नाम मकसूद महमूद अली है, जिन्होंने इस इंडस्ट्री को एक से एक हिट गाने दिए हैं और इसी वजह से 90 के दशक में हर किसी की जुबां पर सिंगर का नाम रहता था। उनका अब तक का पूरा करियर काफी शानदार रहा है। लेकिन उनकी निजी जिंदगी उतनी ही मुश्किलों से भरी रहीं। उन्होंने तीन शादियां कीं लेकिन तीनों ही नहीं चलीं। इसी वजह से आज वह सिंगल जिंदगी बिता रहे हैं। आइए जानते हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ की जिंदगी से जुड़ी खास बातें।
एक्ट्रेस मेघन जेन मकक्लियरी के प्यार में हो गए थे दीवाने
लकी अली की पहली पत्नी का नाम मेघन जेन हैं। दोनों की मुलाकात उन दिनों में हुई थी जब दोनों YMCA में पढ़ते थे। इसी बीच लकी ने एक एल्बम के जरिए बतौर सिंगर इस इंडस्ट्री में अपना कदम रखा। इस एल्बम में मेघन बतौर एक्ट्रेस-मॉडल नजर आई थीं और यूं ही साथ काम करते-करते अकी अली और मेघना पास आ गए। एक इंटरव्यू में लकी अली ने कहा था कि मेघन बुधवार को भारत लौटी थीं, गुरुवार को उन्होंने प्रपोज किया था और शुक्रवार को दोनों की शादी हो गई थी। हालांकि, दोनों कुछ समय बाद ही अलग हो गए। बता दें कि मेघन न्यूजीलैंड की रहने वाली थीं।
फिर पारसी महिला का थामा हाथ…
लकी अली की जिदंगी में आने वाली दूसरी महिला का नाम अनहिता था, जो एक पारसी महिला थीं। दोनों ने अपना रिश्ता गुपचुप तरीके से शुरू किया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। अनहिता और लकी के दो बच्चे हैं। हालांकि, लकी अली का यह रिश्ता भी नहीं टिक पाया। एक इटंरव्यू में लकी अली ने कहा था कि अनाहिता के साथ काफी वक्त बिताया था। मुझे कभी नहीं लगता था कि मैं उनसे शादी करूंगा।
इसके बाद लकीअली की जिदंगी में केट एलिजाबेथ हैल्लम आईं, जो पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं। साल 2009 में दोनों के मुलाकात हुई थी और कुछ समय बाद ही दोनों ने बेंगलुरू में कोर्ट शादी कर ली। इतना ही नहीं, केट ने लकी के लिए अपना धर्म बदलकर नया नाम अलिशा अली रखा था। हालांकि, दोनों का रिश्ता भी नहीं चल पाया।