Sardiya Navratri 2022 Dandiya Night Beauty Tips: नवरात्रि का पर्व पूरे देश में अलग अलग तरीकों से मनाया जाता है। नौ दिनों तक देवी मां की पूजा होती है। इस बीच कहीं डांडिया नाइट्स, तो कहीं गरबा का आयोजन होता है। मां दुर्गा के पंडाल सजते हैं और देवी के भक्त इन आयोजनों में शामिल होते हैं। बंगाल में दुर्गा पंडाल का चलन है तो गुजरात में गरबा और डांडिया खेलने का रिवाज है। हालांकि अब देश के सभी हिस्सों में इसी तरह नवरात्रि का आयोजन होता है। इस मौके पर महिलाएं सज संवरकर गरबा और डांडिया नाइट्स में शामिल होती हैं। ऐसे में अगर आप इस नवरात्रि पर घर पर बाहर डांडिया नाइट्स या गरबा आयोजन में शामिल होने वाले हैं तो ट्रेंडी आउटफिट्स और ज्वेलरी आदि के साथ ही चेहरे पर निखार लाने की तैयारी कर लें। वैसे तो ब्यूटी पार्लर में फेशियल आदि के जरिए आपके चेहरे पर निखार आ सकता है। लेकिन अगर आप पैसे खर्च किए बिना घर पर ही फेशियल करना चाहते हैं तो किचन की रोजमर्रा में इस्तेमाल दाल से फेशियल कर सकते हैं। यहां आपको मसूर दाल से फेशियल के आसान स्टेप बताए जा रहे हैं, जो आपके चेहरे पर चमक और रंगत में निखार लाएंगे।