Search
Close this search box.

17 अधिकारियों का तबादला, छह जिलों को नया सीडीओ और पांच प्राधिकरणों को मिला नया उपाध्यक्ष

Share:

17 Ias Transferred In Up: Six Districts Got New Cdo And Five Authorities Got New Vice President - Ias Transfer Up : 17 अधिकारियों का तबादला, छह जिलों को नया सीडीओ और पांच प्राधिकरणों को मिला नया उपाध्यक्ष - Amar Ujala Hindi News Live

देर रात शासन ने प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें पांच प्राधिकरणों के उपाध्यक्ष, 6 जिलों के सीडीओ और 2 नगर आयुक्त शामिल हैं। अपर आयुक्त आबकारी दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद बनाया गया है। चंदौली के डीएम के पद से हटाए गए संजीव सिंह को वित्त विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। विशेष सचिव गृह आरपी सिंह को इसी पद पर भाषा विभाग में भेजा गया है, साथ ही इनको हिंदी संस्थान का निदेशक भी नियुक्त किया गया है।

रविवार की देर रात जारी तबादला आदेश के मुताबिक संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। इनके अलावा गाजियाबाद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर को वीसी गोरखपुर विकास प्राधिकरण, वाराणसी के सीडीओ अभिषेक गोयल को वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण, सुल्तानपुर के सीडीओ अतुल वत्स को वीसी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण और डॉ. अंकुर लाठर को अमेठी के सीडीओ के पद से उपाध्यक्ष बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।

इसी तरह मथुरा के सीडीओ नितिन गौड़ को नगर आयुक्त गाजियाबाद और चित्रकूट के सीडीओ अमित आसरी अलीगढ़ का नगर आयुक्त बनाया गया है। जबकि रामपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीणा को सीडीओ मथुरा, कानपुर नगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को सीडीओ वाराणसी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ सूरज पटेल को सीडीओ फतेहपुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन अंकुर कौशिक को सीडीओ चित्रकूट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी सान्या झाबड़ा को सीडीओ अमेठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बस्ती अमृत पाल कौर को सीडीओ सुल्तानपुर बनाया गया है।  और फतेहपुर के सीडीओ सत्यप्रकाश को अपर आयुक्त आबकारी, प्रयागराज बनाया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news